उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
उदयपुर में नेशनल हाईवे 58 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे मे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उदयपुर के नेशनल हाईवे 58 पर बाइक बेकाबू हो गई और पुलिया से टकरा गई। इस दौरान टक्कर से घायल हुए बाइक सवार प्रवीण और उसकी बुआ का लड़का लोकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना के मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक झाडोल के नेशनल हाईवे 58 पर यह हादसा घटित हुआ। हादसे में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। वहीं हाईवे से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक ने पहले दम तोड़ दिया। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जानकारी में सामने आया कि दुर्घटना में मृतक प्रवीण कि 3 दिन पूर्व ही 19 मई को शादी हुई थी। ऐसे में शादी की मेहंदी उतरने से पहले ही इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

0 टिप्पणियाँ