श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर के सद्भावना नगर के एक कबाड़ स्टोर में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई ।आग इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर दूर तक का धुँआ ही धुँआ नजर आया । शहर में भी आ रहे धुंए को लेकर लोग एकाएक सकते में आ गए। सद्भावना नगर के निवासियों को इस जहरीले धुंए के करण सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कबाड स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि लोहे के कबाड़ को काटते वक्त ग्राइंडर से निकली चिंगारी से यह आग लगी थी।लगभग आधा बीघा से ज्यादा क्षेत्र में पहले इस कबाड़ क्षेत्र में भारी मात्रा में गते प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोरियां और प्लास्टिक की बोतल आदि का माल सैकड़ों टनों में पडा था। इस में आग लगने से आगे इसे विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि इस प्रकार के कबाड़ स्टोर के बराबर की कैपेसिटी के तीन अन्य कबाड़ स्टोरेज भी है। इनमें पहले भी कई बार आग लग चुकी है। मगर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के बावजूद भी इन लोगों के बाद आग से निपटने के कोई संसाधन मौजूद नहीं है। ऐसे में कभी भी इस इलाके के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

0 टिप्पणियाँ