झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दिगंबर जैन समाज की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन और सुजोक थैरेपी से ब्लड प्रेशर, शुगर, सरवाइकल, पैरालिसिस जैसे 20 प्रकार के रोगों का उपचार किया गया। शुक्रवार को शुरू हुए शिविर में अब तक 30 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। जिनमें सभी रोगियों का उपचार चल रहा है। 20 मई से शुरू हुआ शिविर 25 मई तक जारी रहेगा। शिविर में सुबह व शाम दोनों समय रोगियों का उपचार किया जाएगा। जिस में लंबे समय से रोगों से जूझ रहे लोगों को लाभ भी मिल रहा है। एक्सपर्ट किशोर चौधरी ने बताया एक्यूप्रेशर एक पुरानी चिकित्सा पद्धति है। जिसमें रोग के हिसाब से एक्यूप्रेशर पॉइंट पर क्लॉक वाइज व एंटी क्लॉक वाइज दबाव डाला जाता है। सही पॉइंट पर सही तरीके से डाला गया दबाव बीमारी में क्विक रिलीफ देता है।