श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में अब जिन जिलों में जिला अध्यक्ष कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा नहीं है वहां पर संगठनात्मक नियुक्तियों की तैयारी शुरू कर दी है। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पराज सिंह के सामने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की बदहाली और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को लेकर खरी-खोटी सुनाई।कार्यकर्ताओं का कहना था कि सच्चे कार्यकर्ताओं की जिले में लगातार उपेक्षा हो रही है तथा पैराशूट नेताओ को धनबल के आधार पर पदों से नवाजा जा रहा है । 
कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि एक तरफ हम ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की बात कर रहे हैं जबकि प्रतिद्वंदी बीजेपी ने वार्डों में पन्ना प्रमुख तक की तैयारी कर रखी है। ऐसे में जिले में यहां के कांग्रेस जनों में उत्साह भरने के लिए पार्टी को नए सिरे से कार्यक्रम निर्धारित करने होंगे। पिछले 2 साल से जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई इस कारण कोई भी कार्यक्रम मजबूती से सिरे नहीं चढ़ पाया।  सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़ ,राजकुमार गौड़ ,जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा ,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सहारण सहित अनेक नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारी अजय चड्ढा, भीमराज डाबी, गोपी नागपाल आदि ने अपनी बातें जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखी। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पराज सिंह ने कहा कि पार्टी अब नए सिरे कार्य करना चाहिए जिसमें अब हर कार्यकर्ता को उचित सम्मान मिलेगा  । चिंतन शिविर में पार्टी ने नई रीती नीतियों के साथ जनता के समक्ष पूरी ताकत से आने की ठान ली है । इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना संपूर्ण योगदान देना है। बैठक में पीसीसी सचिव व जिला प्रभारी ज़िया उर रहमान आरिफ भी मौजूद रहें।