सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया ।जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस द्वारा परेड की गई जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर संपर्क सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा सुना गया। साथ ही सभी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। संपर्क सभा के अंतर्गत सभी थानों के थाना अधिकारी भी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ