सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत एंडा गांव में विगत 2021 में कन्हैया लाल मीणा नामक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। एंडा गांव से आए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों से सांठगांठ करके हाथ पर हाथ धरे हुए बैठी हुई है। आरोपियों के खिलाफ अब तक भी पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई है। कोरी औपचारिकता बरतने के लिए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा शेष आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। मामले में वांछित आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को लगातार धमकियां भी दी जा रही है। ऐसे में पीड़ित पक्ष द्वारा आज एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

0 टिप्पणियाँ