सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नीमली रोड पर पोरवाल समाज द्वारा सर्व समाज के लिए कई सुविधाओं को विकसित करने की नींव रखी जा रही है। पोरवाल समाज द्वारा धर्मशाला मंदिर अस्पताल अभी का निर्माण करवाया जाएगा जो कि आने वाले समय में सभी के लिए हितकारी साबित होगा ।इस अवसर पर पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगनलाल द्वारा पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया ।जहां उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पोरवाल समाज विगत कई समय से जनहित के कार्य करता चला आया है। कोरोना काल में भी पोरवाल समाज द्वारा लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की गई थी।