हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव कोहला के वार्ड संख्या 5 में पीने का पानी नहीं पहुंचने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण शुक्रवार को धरने पर बैठ गये। ग्रामीण श्योपत जाखड़ ने विभाग पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाते हुए कहा की पानी की समस्या के संबंध मे 17 मई को जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा था। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई थी।इसलिए आज वाटर वर्क्स कोहला में मोहल्ला वासियों द्वारा पानी की मांग करते हुए धरना लगाया गया व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया गया। प्रदर्शन में कोहला निवासी श्योपत जाखड़ सत्यनारायण टाक लक्ष्मण यादव,श्रवन जिनागल,विनोद सुथार,अनूप परिहार,हनुमान यादव महेंद्र रोज,नंदराम यादव,तुलछाराम भाट,कैलाश टाक,लीलाधर शर्मा,विनोद शर्मा,रामस्वरूप मंगतु यादव व प्रेम यादव माजूद रहे।
वादे और साथ मे दावे फेल।
हालांकि राजस्थान सरकार व प्रशासन द्वारा अक्सर दावे किये जाते हैं और 23 अप्रैल 2022 को राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की नीति निर्धारण समिति (पीपीसी) की 207वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में डॉ. जोशी ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रदेश में मेजर प्रोजेक्ट्स और रेग्यूलर विंग में 11 हजार 95 करोड़ रुपये की लागत से 5352 गांवों की 75 स्कीम्स में 11 लाख 19 हजार 640 ‘हर घर जल‘ कनेक्शन देने के प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें 17 वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत 10 हजार 83 करोड़ रुपये की लागत से 4336 गांवों में 9 लाख 85 हजार से अधिक ‘हर घर जल‘ कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी प्रकार रेग्यूलर विंग में 58 सिंगल एवं मल्टी विलेज परियोजनओं में 1012 करोड़ रुपये की लागत से 1016 गांवों में एक लाख 34 हजार 630 ‘हर घर जल‘ कनेक्शन देने के प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया।जलदाय मंत्री ने बैठक में राज्य में ग्रीष्म-2022 के दौरान आगामी अप्रेल से अगस्त माह तक के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल परिवहन के लिए 95.80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 86.69 करोड़ रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 29.11 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। लेकिन ग्रामीण इलाकों मे आज भी ग्रामीण इस भीषण गर्मी मे पानी की समस्या से जूझ रहे है।

0 टिप्पणियाँ