श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रस्तावना के रूप में, सप्त शक्ति कमान ने अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र में विभिन्न सैन्य स्टेशनों पर योग सत्र आयोजित किए। योग सत्रों का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली के प्रति योग और इसके समग्र लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। 19 मई 2022 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सप्त शक्ति कमान के मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान के लॉन, इतराना पैलेस, अलवर और बीकानेर, श्रीगंगानगर, कोटा, हिसार, बठिंडा के विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन एकता और सद्भाव का प्रतीक के रूप में किया गया। 
जयपुर में, योग गुरु ने सभा को योग के लाभों के बारे में बताते हुए सत्र की शुरुआत की और उसके बाद व्यावहारिक सत्र जिसमें विभिन्न आसनों और उनके लाभों को समझाया गया और अभ्यास किया गया। मन और शरीर के बीच अनुशासन और सामंजस्य के महत्व को उन सभी प्रतिभागियों के लिए प्रबल किया गया जो योग के लाभों को स्वीकार करने में एकमत थे ।
आपसी सम्मान, सम्मान और सौहार्द के साथ स्वस्थ जीवन जीने की इच्छा की अभिव्यहक्ति में सभी रैंक और उनके परिवार उत्साह से शामिल हुए।