झालावाड़-हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टे एक खाली तथा चार जिंदा कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर द्वारा मिली सूचनाओ के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने झालावाड़ शहर में 3 भिन्न भिन्न जगहों पर कार्रवाई की और एक देसी पिस्टल, दो देशी कट्टे तथा एक खाली व चार जिंदा कारतूस के साथ झालावाड़ निवासी आरोपी आदिल, कलीम और कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, कि यह हथियार वे कहां से लाए थे और किसे बेचने जा रहे थे।गौरतलब है कि झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर में बीते एक पखवाड़े में करीब आधा दर्जन से अधिक हथियार बरामदगी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी है।

0 टिप्पणियाँ