श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
विशेष योग्यजन आयोग के राज्य आयुक्त (राज्यमंत्री दर्जा) उमाशंकर शर्मा (अधिवक्ता) ने सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में विशेष योग्यजनों की जनसुनवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विशेष योग्यजनों को लाभान्वित किया जाए।जनसुनवाई में पहुंचे सभी विशेष योग्यजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के पश्चात आयुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में शौचालय और रैम्प की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बैंक में विशेष योग्यजनों से संबंधित समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने लीड बैंक के प्रतिनिधि को आवश्यक करवाई के निर्देश दिए। स्वरोजगार के लिए ऋण संबंधी आवेदनों में विशेष योग्यजनों की हर संभव सहायता की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार द्वारा इनके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन युवा संबल योजना की प्रगति प्राप्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बसों में विशेष योग्यजनों को निर्धारित सीट मिले। यात्रा कार्ड की अवधि समाप्त होने पर मानवता के नाते ऐसे यात्रियों को अपना कार्ड नवीनीकरण करवाने में कुछ दिनों की छूट दी जाए। उचित मूल्य की दुकानों में विशेष योग्यजनों को लाइन की बजाय सीधे ही राशन देने और ई-रिक्शा आवेदकों को बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने में सहयोग करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों को जितनी सुविधाएं राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उतनी कहीं नहीं मिल रही हैं। इस दौरान समस्या बताने पर उन्होंने स्थानीय समाज कल्याण कार्यालय में प्रथम तल पर कक्ष की व्यवस्था करने और वहीं आवेदन लेकर विशेष योग्यजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र पूनिया, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, सीडीईओ हंसराज यादव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, जिला रोजगार अधिकारी अजय भार्गव, लीड बैंक के प्रतिनिधि राहुल ग्रोवर, राजेंद्र सोनी, धर्मवीर घड़ियाव सहित अन्य मौजूद रहे।
उमा शंकर शर्मा आयुक्त विशेष योग्यजन आयोग का दिव्यांग जनो ने मिलकर किया भव्य स्वागत।
श्रीगंगानगर के सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में दो दिवसीय दिव्यांगों की जनसुनवाई कार्यक्रम में पँहुचे आयुकत उमाशंकर शर्मा विशेष योग्यजन आयोग का न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश खींची ,तहसील अध्यक्ष राजेश दोहारिया व पदमपुर तहसील अध्यक्ष रामलखन त्यागी धर्मेंद्र कुमार अरोड़ा व अन्य दिव्यांगों ने मिलकर किया भव्य स्वागत। उमाशंकर शर्मा आयुक्त न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में ज्ञापन सौपा। उसमे बताया की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ई-रिक्शा में भी सब्सिडी दी जाए। जिससे एक दिव्यांग अपना रोजगार चला सके और अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके है। पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना सुचारू थी लेकिन किसी कारण बस बन्द कर दी गई। इस योजना को दोबारा लागू करवाने की मांग की। दिव्यांग व्यक्ति के नाम से पानी और बिजली का कनेक्शन माफ किया जाए या दिव्यांगजनो लोगों को 300 यूनिट बिजली की फ्री की जाए और पानी के भी बिल में रियायत दी जाए।पालनहार योजना के बच्चों को 1000 रुपए दी जा रहे हैं तो उसकी लड़कियों के लिए 1500 रुपए किए जाए। राजकीय सेवा में नोकरी करने वाला दिव्यांगजन जो अपने ग्रह क्षेत्र से 500 से 800 किलोमीटर की दूरी पर नोकरी कर रहा है। पिछले 10 सालों से तबादला नही होने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं। दिव्यांग जनो को राजनीति में आरक्षण दिया जाए।

0 टिप्पणियाँ