झालावाड़ - हरिमोहन चोडॉवत।
राजस्थान औऱ मध्यप्रदेश के बीच मे भवानीमंडी शहर धर्ममय हो गया।  नगर पालिका औऱ भवानी मंडी औऱ श्रीश्याम फाउंडेशन रामगंजमण्डी के तत्वाधान में विशाल हनुमान संग खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित हुआ। जिसमे श्याम बाबा का दरबार आकर्षक श्रृंगार के साथ सजाया। वही जिसमें देश के प्रसिद्ध सिंगर कन्हैया कुमार मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति की। मेला मैदान भवानीमंडी में खाटू श्याम बाबा के कीर्तन में राजस्थान औऱ मध्यप्रदेश से करीब 25 हजार श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। वही रामगंजमण्डी से करीब 5 हजार श्याम प्रेमी कीर्तन में पहुँचे। साथ ही भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था श्री श्याम फाउंडेशन रामगंजमण्डी मे सदस्यो द्वारा देखी गई। 
कीर्तन की शुरूआत में प्रसिद्ध सिंगर कन्हैया मित्तल का पालिकाध्यक्ष कैलाश बोहरा औऱ भाजपा कांग्रेस पार्षदो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही कन्हैया मित्तल ने भजनों से श्रृद्धालुओं को रिजाना शुरू किया। तो श्याम प्रेमियों में भजनों पर थिरकते हुए आनंद लिया। आनंद औऱ धर्म मय धारा ऐसी बही की पुलिस को व्यवस्था को लेकर भारी तैनाती औऱ बार बार समझाइस करनी पड़ी। महिलाओं ने भी उत्साह से नाचते हुए राजस्थानी कला का प्रदर्शन किया। वही कन्हैया मित्तल ने भजनों भजनों में देश और धर्म ने जुटी बातों से जागरूक किया।