करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को भारत रत्न एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर मीना की अध्यक्षता में किया गया। विचार गोष्ठी के आयोजक व स्टडी सर्किल के जिला समन्वयक प्रो. नत्थू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय महाविद्यालय के सदस्यों ने भी भाग लिया। संगोष्ठी का विषय "भारतीय लोकतन्त्र एवं राष्ट्र निर्माण में राजीव गाँधी का योगदान" पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए संगोष्ठी का विषय "भारतीय लोकतन्त्र एवं राष्ट्र निर्माण में राजीव गाँधी का योगदान" पर प्रकाश डाला व सभी को राजीव गाँधी की जीवन शैली और उनके विचारों से अवगत कराया।इस अवसर पर जिला काँग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं का वर्णन किया जिसमें उन्होंने एक बीस सूत्रीय कार्यक्रम की ट्रेनिंग के बारे में बताया जो कि फरवरी 1982 में जब इन्दिरा गाँधी जीवित थी, उस दौरान उन्होंने राजीव गाँधी के साथ दिन-रात रहकर ली। इसका मकसद आधुनिक भारत का निर्माण करना था। उधों सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य उददेश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्व. राजीव गाँधी के व्यक्तित्व को याद करते हुए बताया कि राजीव गाँधी भविष्य में आधुनिक भारत के लिए चिन्तन किया करते थे। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। नौजवानों को आगे बढाना, मताधिकार में नये युवाओं को मौका देना, ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतीराज जैसे महान कार्य किये। उन्होंने शिक्षा एवं संचार के अनेक नये आयाम विकसित किये व समग्र विकास की एक वर्तमान राजनीति के परिप्रेक्ष्य में धार्मिक उन्माद की राजनीति पर चिन्तन की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. विश्राम लाल बैरवा ने इस अवसर पर बताया कि इंदिरा गाँधी के बलिदान के समय की विषम परिस्थितियों में स्व. राजीव गाँधी ने देश की बागडोर सम्भाली। इन्होंने कम्प्यूटर कान्ति पर बल दिया। इन्होंने 1987 में शिक्षा तन्त्र में बदलाव कर शिक्षा के नये आयाम विकसित किये। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर मीना ने स्व. राजीव गाँधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के दिवस को धार्मिक चिन्तन का दिवस बताया। इस अवसर पर जिला काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्याय भूपेन्द्र भारद्वाज, लज्जाराम वर्मा, महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के प्रेम सिंह माली काँग्रेस पार्टी नगर ब्लॉक अध्यक्ष फारूख अहमद महात्मा गांधी जीवन दर्शन के पार्षद एवं सदस्य दुर्जन सिंह लुहानिया, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सदस्य फजले अहमद, वरिष्ठ काँग्रेस जन शिवकुमार हरदैनिया, जिला काँग्रेस पार्टी सचिव महेन्द्र सूरोठिया व महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. श्रीफल मीना, रफीक अहमद, भंवर लाल मीना, डॉ. सीताराम खण्डेलवाल, गोरेलाल मीना, जगदीश मीना आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अन्त में राजीव गाँधी स्टडी सर्किल के जिला समन्वयक व संगोष्ठी के संयोजक प्रो. नत्थू सिंह राजावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।