सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार राजस्थान में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का भ्रमण और परिचित अभ्यास करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के पुराने शहर में फ्लैग मार्च किया । रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च शहर पुलिस चौकी से शुरु होकर ठठेरा कुंड, हम्माल मोहल्ला, मालियों की धर्मशाला, अंसारी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला, मुख्य बाजार होते हुवे खंडार तिराहे पर पहुँचकर समाप्त हुआ। रैपिड एक्शन फोर्स के बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में श्रवण लाल मीणा सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में प्लाटून ने द्वारा ये फ्लैग मार्च निकाला गया।
सहायक कमांडेंट श्रमण लाल मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टी से संवेदनशील जगहों और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा की सूची तैयार की जाती है। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव या दंगे की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा आने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण और कार्यवाई की जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान शहर चौकी प्रभारी नोबेल सिंह, कोतवाली थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र गिरी सहित रैपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस के जवान मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ