करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजनाओं में शामिल कराने की मांग को लेकर किसानों ने करौली सांसद मनोज राजोरिया का जबरदस्त विरोध किया। इस दौरान कुछ युवा सांसद की गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और सांसद को इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मीना सहित कई कार्यकर्ताओं ने सांसद मनोज राजोरिया को खरी खोटी सुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वायरल वीडियो रविवार को एक कार्यक्रम मे सपोटरा जाते वक्त कटकड मोड पर सांसद की गाडी का घेराव करते समय का है। जिससे खुद सांसद मनोज राजौरिया किसानों से समझाईश करते भी नजर आ रहे। लेकिन किसान नेता उनको विरोध की तख्तियां को पकडने के लिए बोल रहे है। विरोध कर रहे विक्रम मीना ने कहा कि जब तक इआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजनाओं में शामिल नही किया जाता तब तक यहाँ कोई भाजपा व कांग्रेस का नेता यहाँ आएगा उसका विरोध किया जाएगा। 
यह था पूरा मामला।
दरअसल करौली सांसद रविवार को हिण्डौन के रास्ते करौली एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी कटकड मोड़ पर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम मीना ने पचासों युवाओं के साथ मिलकर सांसद की गाड़ी को घेर लिया। सांसद मनोज राजोरिया ने उनको बताया कि इआरसीपी योजना राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने के लिए संसद में अपनी बात रखी। सांसद ने कहा कि अभी मध्यप्रदेश सरकार से इस बारे में वार्तालाप चल रही है। इसका जल्द ही निस्तारण हो जाएगा।