करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद सोमवार सुबह अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और बिजली की तेज गर्जना और हवा के तेज झोंको के साथ बारिश शुरू होने लगी। जिससे गर्मी से बेहाल आमजन को राहत महसूस हुई है।
आपको बता दें कि करौली जिले मे इस बार तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया जिससे लोग गर्मी से बेहाल नजर आये। आज सुबह से बदले मौसम के मिजाज के बाद अचानक से आसमान मे काले बादल छा गये और रूक रूककर बरसात होने लगी । जिससे तापमान अचानक से 35 डिग्री पर पहुंच गया है। जिससे आमजन को राहत की बुंद के साथ गर्मी से राहत महसूस हुई है। वही बरसात होने से सडको पर जगह जगह पानी भर गया। इधर बरसात को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

0 टिप्पणियाँ