जैसलमेर-मनीष व्यास।
अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने घुरिया, नेहड़ाई, सांखला, पोलजी की डेरी में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास एवं उत्थान के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। इस कार्यकाल के दौरान नवीन ग्राम पंचायतों के गठन से लेकर पंचायत समितियों का गठन किया गया। ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों की सुविधाएं ग्रामीणों को अपने नजदीक ही मिल रही है।
सब सेंटर, सीएचसी, पीएचसी की सुविधाओं में वृद्धि की गई है। राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों के लिए उप तहसील, तहसील कार्यालय खोले, कानून व्यवस्था के लिए पोकरण में नवीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय शुरू किए गए हैं। पहले लाइसेंस बनाने के लिए जैसलमेर जाना पड़ता था, अब पोकरण में ही सुविधा शुरू कर जनता को राहत दी है। क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में जनता के लिए बड़े कार्य किए हैं। जरूरत है आमजन जागरूकता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। मंत्री ने ग्रामीणों से प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की बात कही। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मंत्री की जनसुनवाई में पंचायतीराज, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली, महिला एवं बालविकास विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व सभापति अशोक तंवर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, सेवादल अध्यक्ष खट्टन खां, मेघराज परिहार, पूर्व पार्षद अरविंद व्यास, अरुण पुरोहित, आनन्द देवड़ा, अमित व्यास भी मौजूद रहे।