जैसलमेर-मनीष व्यास।
राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिले में आयोजित हो रहे फोलाअप कैम्प ग्रामीणों के लिए लाभदायी हो रहे है एवं उनका काम हाथोंहाथ होने से उन्हें राहत मिली है। उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय रासला में आयोजित हुआ शिविर काफी उपयोगी रहा एवं इसमें चार परिवारों का मौके पर बंटवारा होने से उन्हें अपनी-अपनी असली भूमि का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।फॉलोअप शिविर में भूमि बंटवारा प्रकरण के साथ ही रास्ता कटाण का एक प्रकरण निस्तारित किया गया। वहीं एक मामले में श्मशान भूमि का आवंटन किया गया। इसके साथ ही अन्य प्रकरण भी विभागों द्वारा मौके पर निस्तारित किए गए। शिविर के दौरान तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित रासला सरपंच मुरीद खान, मूलाणा सरपंच जसवंत सिंह, उतमनगर सरपंच मगाराम सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। फॉलोअप केम्प के दौरान कराडा गांव, नया अचला, हिंगोलो की ढ़ाणी, शोभ की ढ़ाणी के लोगों ने पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेश किये गए, इस मामले में जलदाय विभाग द्वारा उनके प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर पेयजल सुविधा सप्लाई चालू की गई। शिविर के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा 29 लोगों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया, वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी मरीजों की जांच की जाकर उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार ग्राम पंचायत रासला में आयोजित शिविर भी ग्रामीणों के लिए बहुपयोगी रहा।

0 टिप्पणियाँ