हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ जिले के नोहर क्षेत्र मे लम्बे समय से हो रहे सिंचाई पानी चोरी व रासलाना वितरिका के टेल पर पानी नही पहुंचने से नाराज नोहर विधायक अमित चाचाण ज़िला कलेक्टर नथमल डिडेल के साथ क्षेत्र के नथवानिया हेड पहुंचे और मौक़े पर कई जगह पानी चोरी होता मिला।जिस पर ज़िला कलेक्टर ने केस दर्ज करने के निर्देश दिये है। नोहर विधायक़ अमित चाचाण ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर पानी चोरी नही रोकने के गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी की अगर शीघ्र ही पानी चोरी नही रोकी गई तो वे आंदोलन व धरने पर बैठेगे। गौरतलब है की दो साल पूर्व भी नोहर विधायक़ अमित चाचाण अपनी ही सरकार के खिलाफ पानी चोरी को लेकर धरनें पर बैठे थे।वही सिंचाई विभाग के SC ने सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा की 2 साल से XEN की पोस्ट खाली है जिसकी वजह से समस्या आ रही है। अधिकारियों के इस जवाब पर विधायक और आग बाबूला हो गये और अधिकारियोंं के खिलाफ फिर से धरने पर बैठने की बात कही। वही जिला कलक्टर ने बीच मे पडकर मामले को सुलझाते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियोंं को केस दर्ज करने के निर्देश दिये। सिंचाई पानी चोरी को लेकर राजस्थान मे पहला थाना खुल चुका है। लेकिन फिर भी पानी चोरी नही रुक रही और अपनी ही सरकार मे विधायकों की सुनवाईं नही हो रही है।