धौलपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
धौलपुर जिले मे फोटो युक्त बूथ समितियों के गठन" कार्यक्रम के तहत् बाड़ी विधानसभा के मंडल बसई नबाव के बूथ 50 मे से 50 बूथ समितियों का काम पूर्ण करके बाड़ी विधानसभा प्रभारी प्रशांत सिंह परमार व मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह लोधा व रनसिहं परमार ने फोटो युक्त बूथ समितियों को भाजपा कार्यालय धौलपुर में आकर जिला महामंत्री व पूर्व विधायक सुखराम कोली, कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला, सरमथुरा मंडल प्रभारी रणवीर सिंह गुर्जर उर्फ हप्पू को सुपुर्द किया।धौलपुर जिले के सभी 19 मंडलों में से सबसे पहले सभी बूथ समितियों का निर्माण करने पर बसईंनबाव मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह लोधा व बाड़ी विधानसभा प्रभारी प्रशांत सिंह परमार  व उनकी पूरी टीम की लगन व संगठन के प्रति जवाबदेही और कर्तव्यनिष्ठा की भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और जिले की पूरी टीम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।