बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बीकानेर में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्व.जीतू सेवड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धाजली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे युवाओं ने बढचढकर भाग लिया। इस दोरान स्थानीय भागीरथ आचार्य ने अपने विचार रखते हुए बताया कि स्वः जीतू थोड़े समय मे सबके दिलों में बस गया था। मेरे घर से थोड़ा आगे ही उनका नगर में घर है। रास्ता मेरे घर के आगे से ही था। इसलिए आते जाते मुलाकात हो ही जाती थी। अदब इतना था कि मिलने पर गाड़ी से उतरकर प्रणाम करना कभी नहीं चूकते थे। छोटे से गांव सेवड़ा जो तीन जिलों की सीमा पर बसा हुआ है। लेकिन जीतू ने अल्प समय मे बीकानेर ही नही अपितू राजस्थान में पहचान बना ली थी।आचार्य बताते है कि ऐसे लोग कम समय के लिए क्यों आते है। होनी को कोई नहीं टाल सकता। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 4 मंत्री,कलेक्टर, प्रमुख,उप प्रमुख,प्रधान,पूर्व प्रधान,सरपंच,डायरेक्टर के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बीकानेर,जोधपुर,बाड़मेर,गंगानगर,
हनुमानगढ़,चुरू के अलावा काफी जिलों से लोगो ने श्रृद्धाजंली कार्यक्रम मे शिरकत की।

0 टिप्पणियाँ