सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में सोमवार को सफाई कर्मियों ने हड़ताल की घोषणा करके नगर परिषद के खिलाफ बिगुल बजा दिया। विगत कुछ समय से सफाई कर्मियों को मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के समक्ष जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद में कार्यरत संविदा सफाई कर्मी तथा नियमित सफाई कर्मियों को नगर परिषद द्वारा विगत कई महीनों का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे सफाई कर्मियों के पास हड़ताल करने के अलावा और कोई चारा शेष नहीं बचा है। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं कर दी जाती है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

0 टिप्पणियाँ