श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर में पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं ।पिछले 3 दिन से शहर में तोड़फोड़, सरेआम मारपीट और बदमाशों द्वारा लोगों को परेशान करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । कल जहां एक पत्रकार के साथ मारपीट कर उसके सामान को घर से बाहर निकाल देने के मामले मे पुलिस की लापरवाही नजर आई। वहीं आज फिर से सेतिया कॉलोनी रोड पर एक टेंट हाउस की दुकान पर बदमाशों द्वारा मारपीट कर गल्ले से रुपए ले जाने की बात सामने आई है। सेतिया कॉलोनी रोड स्थित जय दुर्गा टेंट हाउस एवं कैटरर के मालिक भूषण चलाना ने बताया कि उसने गौतम सोनी और अमन सोनी को पंखा किराए पर दिया था।
 कई दिन तक उन्होंने किराया नहीं तो उनके घर पर किराए मांगने चला गया था। आज उन्होंने आकर मारपीट की।  जब इसकी शिकायत सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी में की गई। शिकायत करने के बाद वापस उन गौतम ओर अमन ने अपने  8-10 साथियो के साथ आकर दुकान पर मारपीट कर कुर्सियां तोड़ दी। शीशे तोड़ दिए तथा दुकान में रखे 8 हजार रूपये भी ले कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में भी काफी आक्रोश फैला है ।घटना के करीब 1 घंटे बाद पुलिस कांस्टेबल आए तो इसको लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। बाद में कोतवाली थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइस की।  इसी बीच लोगों ने सड़क रोक कर धरना देना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगा दी है। दावा किया जा रहा है कि अगले 4 घंटे में सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।