करौली ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में पत्रकारों पर बढते हमलों को लेकर आईएफडब्ल्यूजे ने कडा विरोध जाहिर किया है। इस संबंध में करौली जिले के पत्रकारों ने गुरूवार को हिण्डौन के एसडीओ अनूप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कालवाड, जयपुर में संपादक एवं दो पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की घटना का कडा विरोध किया है।आईएफडब्ल्यूजे के करौली जिलाध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत एवं हिण्डौन उपखंड अध्यक्ष नीरज गर्ग के साथ काफी संख्या में पत्रकार एकत्र होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश में पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बिना सच्चाई को सरकार और आमजन के मध्य लाने का कार्य बखूबी तरीके से कर रहे हैं। इस बीच पत्रकारों पर जानलेवा हमले की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। देश में पत्रकारों के सबसे बडे संगठन आईएफडब्ल्यूजे की ओर से राज्य सरकार से काफी समय से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है। लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के पत्रकारों की इस मांग के प्रति गंभीर नही है। ऐसे में पत्रकारिता के दायित्व को निभा पाना पत्रकारों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में आवश्यक रूप से लागू किया जाए, ताकि पत्रकार अपना दायित्व खुलकर निभा सकें। इसके साथ एक दिन पहले 25 मई को कालवाड जयपुर में दैनिक समाचार पत्र हमारा समाचार के संपादक रामनिवास मंडोलिया और पत्रकार कमल देगडा व विवेक सिंह जादौन पर खबरों से नाराज होकर कालवाड के सरपंच और अन्य हमलावरों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की घटना की सभी पत्रकारों ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि पत्रकारों पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और सख्त से सख्त सजा से दंडित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष दीनयाल सारस्वत, उपखंड हिण्डौन के अध्यक्ष नीरज गर्ग, जिला शाखा करौली के संरक्षक प्रकाश चंद शर्मा,सतीश शर्मा, जिला प्रवक्ता विशाल चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष मनीष बंसल सहित पत्रकार अनिल दत्तात्रेय, देवी सहाय शर्मा, मनमोहन गर्ग, ओमप्रकाश सुमन, चंद्रप्रकाश जांगिड़, जयप्रकाश शुक्ला, कृष्णमुरारी राजौरा, कलमुद्दीन खान, पुनीत पाठक, मुकेश सारस्वत, कपिल बेनीवाल, ओमप्रकाश वर्मा, कपिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ