करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले के हिण्डौन उपखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर दुर्घटनाएं थम नही रही है।हिण्डौन के बादलपुर स्थित जगर नदी के पास पिककप की भीषण भिंडन्त में चाचा भतीजा दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जिला अस्पताल की मोर्चरी में मृतको के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।बताया गया कि मृतक सुनील जाटव बड़े भाई के जिला अस्पताल में पुत्र पैदा होने पर वह अपने चाचा हरिमोहन सिंह के साथ हिण्डौन जिला अस्पताल गांव से बाइक द्वारा आ रहा था। इस दौरान बादलपुर स्थित जगर नदी के पास पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। करीब 60 फिट तक दोनों को घसीटते हुए पिकअप स्कूल की एक दीवार से जा भिड़ी।घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।सूरौठ थाना के एएसआई यतेंद्र यादव ने बताया पिकअप को जब्त कर लिया।उन्होंने बताया कि मृतक आलावाडा निवासी हरिमोहन जाटव व सुनील जाटव है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।