करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं मे शत प्रतिशत लाभ दिलवाने के लिये सभी बैंकर्स एवं अधिकारी समन्वयता के साथ कार्य करें। जिससे कि लक्ष्य प्राप्त कर आमजन को समय पर लाभान्वित किया जा सकें। जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएलआरसी, डीसीसी, डीएलआईसी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थें।उन्होने बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न सरकारी प्रायोजित योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमएलयूपीवाई, एनआरएलएम, एनयूएलएम, एससीएसटी पोप, आईएमएसयूपीवाई, आईजीएससीसीवाई, पीएम स्वनिधि योजना आदि के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति करना सुनिश्चित करें जिससे क्षेत्र के गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगो को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बैठक मे बैंकवार ऋण जमा अनुपात की स्थिति, वार्षिक साख योजना 2021-22, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा संचालित कार्यो की समीक्षा, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र, वसूली पर चर्चा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी प्रोत्साहन योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति निगम की योजनाओं, पीएम स्वनिधि योजनाऐ, वित्तीय समावेशन, शिक्षा ऋण सहित अन्य योजनाओं पर बिन्दुवार समीक्षा की एवं संबंधित बैंकर्स को लक्ष्य प्राप्त करने के लिये निर्देश भी दिये। बैठक मे भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक गौरव गुप्ता ने वार्षिक साख योजना 2022-23 के लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति अर्जित करने की बात कही। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अमरसिंह ने ऐजेंडावार प्रस्तुतीकरण किया तथा सभी बैंकर्स को वित्तीय वर्ष 2022-23 के विभिन्न लक्ष्यों की चरणबद्ध प्राप्ति करने के संबंध में भी चर्चा की जिससे जिले का समन्वित विकास हो सके। इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक केके मीना, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित संबंधित बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ