हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
2022 में होने वाले कॉम्वेल्थ खेलों में भारतीय जूडो टीम के चयन के लिए होने वाले ट्रॉयल मैचों,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय शिविरों के लिए हनुमानगढ़ से जूडो कोच विनीत बिश्नोई का रेफरी के रूप में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। बिश्नोई के चयन के पश्चात उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा है।खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों व संगठनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बार संघ,हनुमानगढ़ द्वारा विनीत बिश्नोई के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया व उन्हें बुके भेंट कर व मुह मीठा करवा कर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा ने कहा की ये बहुत ही हर्ष व गौरव का विषय है की कॉमनवेल्थ जैसे स्तर के गैम्स से जुड़े आयोजन मे विनीत बिश्नोई का रैफरी के रूप मे चयन हुआ है। इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार बिश्नोई,सतपाल लिम्बा,मोहन मुंजाल,द्लीप बसेर,जगदीश गुप्ता,राजकुमार बागड़ी,अनुज डोडा,मीनाक्षी भिड़ासारा आदि अन्य अधिवक्ता माजूद रहे।

बिश्नोई ने किया इनका आभार व्यक्त।

जूडो कोच विनीत बिश्नोई ने चयन पर खुशी जताते हुए "स्पोर्ट्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया" (SAI) के पदाधिकारियों का और सम्मान समारोह के लिए बार संघ,हनुमानगढ़ का आभार व्यक्त किया व साथ ही उनको दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया की "कॉमन वेल्थ 2022" खेलों में खिलाड़ियों के चयन के लिए 23 व 24 मई को दिल्ली के आईजी स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों के व 25 से 26 मई को पंजाब के पटियाला में पुरूष खिलाड़ियों के चयन मैच होने है।बिश्नोई इससे पूर्व खेलो इंडिया जैसे महत्वपूर्ण आयोजन व आल् इंडिया पुलिस गेम्स,आल इंडिया यूनिवर्सिटी,सीनियर नेशनल जैसी अहम प्रतियोगताओं मे रेफरी की भूमिका निभा चुके है। बता दे की क्षेत्र मे बिश्नोई एक मात्र ऐसे रेफरी है जो आजतक देश की महत्वपूर्ण जुडो प्रतियोग्यतायों मे रेफरी की भूमिका निभा चुके है।