करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत भद्रावती नदी के लिये दिये गये कार्य को संबंधित विभाग समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, समय-समय पर मोनिटरिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भद्रावती परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, वन विभाग, उद्यान, कृषि, वाटर शैड, नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों को आंवटित किये गऐ कार्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने एवं कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में राजस्थान नदी बेसिन परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश शुक्ला के द्वारा पावर प्वांईट के माध्यम से अब तक किये गये कार्य की प्रगति, ऑनलाईन किये गये कार्य, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृती के बारे में विभागवार जानकारी दी एवं समय समय पर किये गये कार्यो को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिये। बैठक में ऑथोरिटी के अधिशाषी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, उपवन संरक्षक सुमित बंसल, कृषि विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, रेंजर देवेन्द्र सिंह, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता रामनिवास मीणा, खनिज, जल संसाधन, गा्मीण विकास आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ