करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष लाखन सिंह मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद द्वारा डांग क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो पर विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की पुराने कार्यों का भौतिक सत्यापन कर उनके उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर समायोजन करें, उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की बोर्ड के गठन के पश्चात किये गये कार्य जो अधूरे पडे हैं उन्हें नहीं देखना और मौके पर काम पूर्ण नहीं हुए इसकी जिम्मेदारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पूराने रिकार्ड का 10 दिन में संधारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और आने वाली वार्षिक योजना के अनुसार डांग विकास बोर्ड द्वारा डांग क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने एवं डांग क्षेत्र के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनको आर्थिक एवं समाजिक स्तर पर सुदृढ बनाने के साथ साथ शिक्षित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि डांग क्षेत्र में पुलिया निर्माण, विद्यालय मरम्मत, कक्षा कक्ष निर्माण, विद्यालयों में कम्प्यूटर,इंटर लॉकिंग कार्य, सैड निर्माण, ब्रिज, एनीकट एवं बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए हॉस्टल निर्माण आदि को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार कर बजट में प्रस्तुत करने की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूराने कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं उनका भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही जो कार्य नहीं हुए हैं उनके पैसे को पुनः जमा करायें। उन्होंने पुराने कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर संधारित करने पर भी विशेष ध्यान दिलाया। जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने सवाई माधोपुर क्षेत्र में डांग विकास द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक में करौली जिला परिषद के मुख्य कार्यकाारी अधिकारी महावीर नायक ने अवगत कराया कि करौली जिले में 3877.99 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई जिनमें से 3098.18 लाख रूपये की लागत से 633 कार्य पूर्ण किये गये एवं 848.71 लाख के 129 कार्य प्रगति पर हैं एवं 25.25 लाख रूपये के 3 कार्य अब प्रारंभ हैं। बैठक में सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओ एवं जिला परिषद के अधिकारी, कर्मचारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ