जैसलमेर-मनीष व्यास।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत संचालित ‘‘घर-घर औषधि योजना‘‘ के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे आमजन को जोड़े एवं इन औषधीय पौधों के बारें में अवगत कराएं एवं बताए कि इन पौधों के सेवन करने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने इस योजना को जन-जन की योजना बनाकर वर्ष 2022-23 में जितने औषधीय पौधे वितरित करने है, उसकी प्रभावी ढंग से क्रियान्विति सुनिश्चित की जाकर पौधे वितरण की कार्यवाही करावे।
लक्ष्य के अनुरूप पौधों का हो वितरण।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित घर-घर औषधि योजना वर्ष 2022-23 की कार्य योजना के सम्बन्ध में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जैसलमेर पंचायत समिति की प्रधान रसाल कंवर, उपवन संरक्षक जी.के. वर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने उपवन संरक्षक को निर्देश दिए कि वे विभिन्न विभागों का सहयोग लेकर इस महत्वपूर्ण योजना की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करावें एवं लक्ष्य के अनुरूप परिवारों को पौधे वितरित कर उन्हें लाभान्वित करें एवं साथ ही लोगों को यह संदेश दे कि वे इन औषधीय पौधों को अपने घर पर लगाकर उसकी पूरी रख-रखाव करें एवं जरूरत पड़ने पर इन पौधों का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए कराएं।
औषधीय पौधों के गुणों के बारें में आमजन को दें जानकारी।
जिला कलक्टर ने उपनिदेशक आयुर्वेद को निर्देश दिए कि वे औषधीय पौधे तुलसी, कालमेघ, गिलोय, अश्वगंधा के औषधीय गुणों के बारें में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि लोग इसके महत्व को समझकर अपने घरों में ये पौधे लगाए। उन्होंने ग्रामीण विकास के माध्यम से पौध वितरण एवं अन्य जो व्यवस्थाएं की जानी है, उसकी भी कार्यवाही समय पर कराने के निर्देश दिए।
कार्य योजना की दी जानकारी।
उप वन संरक्षक जी.के. वर्मा ने बताया कि घर-घर औषधी योजना के द्वितीय वर्ष 2022-23 में 58 हजार 266 परिवारों को तुलसी, कालमेघ, गिलोय एवं अश्वगंधा के पौधे ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से वितरित किए जाएगे। उन्होंने वर्ष 2022-23 की कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि उप वन संरक्षक एवं उप वन संरक्षक इन्दिरा गांधी नहर परियोजना द्वितीय की विभिन्न नर्सरियों में 4 लाख 66 हजार पौधों की तैयारी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को 8-8 पौधे वितरित किए जाएगे। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग एवं कार्यों के बारें में भी विस्तार से अवगत कराया एवं सहयोग देने का आह्वान किया।

0 टिप्पणियाँ