सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के बलरिया में दो दिवस पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें मानवेंद्र मीणा नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था । गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया था उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को चौथ का बरवाड़ा थाने के समक्ष रखकर थाने का घेराव किया तथा लोग मृतक परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने तथा चौथ का बरवाड़ा थाना स्टाफ को लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए तथा तुरंत प्रभाव से उनकी गिरफ्तारी की जाए जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक भी थाने पर ही डटे रहेंगे।

0 टिप्पणियाँ