कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
कोटा एसीबी की टीम ने मंगलवार को बूंदी जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांग्रेस पार्षद को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर परिषद बूंदी में कांग्रेस पार्टी का पार्षद रोहित बैरागी है। आरोपी ने रिश्वत की यह राशि भवन निर्माण की स्वीकृति की दिलाने की एवज में मांगी थी।एसीबी कोटा के निरीक्षक रमेश आर्य ने बताया कि परिवादी त्रिभुवन सिंह हाडा ने उन्हें शिकायत दी थी कि बाल निकेतन स्कूल के पास में उसका मकान है। जिसके पास 10 फीट जगह खाली पड़ी हुई थी। जिस पर उसका ही कब्जा है और वह निर्माण कर रहा था। लेकिन पार्षद रोहित बैरागी निर्माण नहीं करने दे रहा था। इस एवज में वह रिश्वत मांग रहा था। बैरागी ने कहा था कि रिश्वत मिलने के बाद वह मकान निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं जताएगा। इस मामले में मौके पर कार्रवाई जारी है।