अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
भिवाड़ी मे पत्नी से प्रताड़ित पति ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। अपने लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई तो कोर्ट ने उसकी बेहतरी में पुलिस को आदेश जारी किया। कोर्ट में सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के जरिेए पत्नी की बर्बरता का सबूत पेश किया। उनके मुताबिक पत्नी रोज उनको मारती पीटती है और ये सिलसिला पिछले एक साल से लगातार जारी है। 
पहले उन्होंने लोक लाज के डर से इसे जाहिर नहीं किया लेकिन दिनोंदिन बढ़ती ज्यादती से वो इतना आजिज आ गए कि उन्होंने कानून की शरण में जाने का फैसला लिया। दंपती का 8 साल का बेटा भी है। जानकारी के मुताबिक अजीत सिंह ने 9 साल पहले हरियाणा के सोनीपत की सुमन से प्रेम विवाह किया था। 
शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और सुमन के अत्याचार का दौर शुरू हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि पत्नी शिक्षक पति को दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है। पहले वो उस पर क्रिकेट बैट से हमला कर रही है फिर वो पानी की बोतल उठाकर फेंक रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दंपती का सहमा बच्चा भी पिता के बचाव में खड़ा दिखता है। गुस्से में लाल महिला कुछ कहती दिखती है और थोड़ी देर में बच्चा वहां से भाग कर जाता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी तवे से भी उस पर कई बार प्रहार कर चुकी है। कथित तौर पर उसके हाथ में जो भी चीज आती है वो बिना सोचे समझे दे मारती है। अजित ने मिडिया को बताया कि वो कई बार जख्मी हुए हैं। अपना दर्द उन्होंने छुपाने की कोशिश हमेशा की है। लोक लाज के डर से उन्होंने इधर उधर इलाज कराकर समय भी काटा है। आरोप है कि अक्सर वो लोहे के औजार, लोहे की रेती से भी उन्हें बेरहमी से पीटती आई है। घर में लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब था। एक दिन जब प्रिंसिपल साहब ने जांचा तो पाया कि पूरी वारदात उसमें रिकॉर्ड हो गई है। फिर अजीत ने उसे अपने कब्जे में कर लिया और घटना के सारे सबूत तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिए। इधर पुलिस घटना की जांच मे जुट गई है।