जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
खेलों में सर्वोच्च स्थान रखने वाले क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक क्रिकेट के फ़ैन हैं। क्रिकेट में अच्छे मैदानों की अक्सर कमी ही रहती है। इसी कमी को पूरा किया है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने। पंकज सिंह ने रणजी और फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट के स्तर के एक नहीं बल्कि दो मैदान बनाए हैं जिसमें युवा खिलाड़ी एक अच्छे माहौल और सुविधाओं के साथ खेल पाएँगे। सभी प्रमुख सुविधाओं से लैस इस मैदान का पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ। “PS स्पोर्ट्स एक्सीलेन्स एरीना” T-20 मैच, लीग मैच के लिए काफ़ी उपयुक्त है। यहाँ कॉरपोरेट मैच के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। रिंग रोड मुहाना के पास स्थित इस स्पोर्ट्स एरीना का क्रेज़ सभी युवा खिलाड़ियों में है।

0 टिप्पणियाँ