जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि राज्य की भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए युवाओं की अपेक्षाएं अलग-अलग हैं। ऐसे में हर तबके के युवाओं के समुचित विकास के प्रयास किए जाएंगे। लांबा ने यह बात सवाई मानसिंह स्टेडियम के मीटिंग हॉल में राजस्थान युवा बोर्ड की साधारण सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य में युवाओं के विकास के लिए विभिन्न तरह के नवाचार किए जाएं। लांबा ने कहा कि उनका युवाओं के साथ कार्य करने का अनुभव रहा है ऐसे में युवाओं को सही दिशा में लाने तथा युवाओं का सशक्त करने के लिए बोर्ड विभिन्न तरह के कार्य सुनिश्चित करेगा। उन्होंने राज्य युवा बोर्ड द्वारा प्रस्तावित नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि नवीन राज्य युवा नीति का प्रस्ताव, राजीव गांधी युवा पुरुस्कार, यूथ एक्सीलेंस सेन्टर, युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण आयोजित करना सहित विभिन्न माध्यमों से युवाओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी समय में युवाओं के लिए पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, सामाजिक समरसता सोच कार्यशाला, युवा स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको प्रोत्साहन संबंधी कार्य भी किये जाएंगे। इस अवसर पर लांबा ने कहा कि बोर्ड द्वारा दानदाताओं तथा सीएसआर के माध्यम से युवा विकास कोष को गठन किया जाएगा जिससे युवाओं के विकास कार्य को पूरा करने के लिए संसाधनों की कमी ना आ सकें। उन्होंने कहा कि जन-जन तक गांधी जी के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्य किए जाएंगे। बैठक में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्याें, उपलब्ध्यिों तथा अगले साल में बोर्ड के विजन पर चर्चा भी की गई। बैठक में राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुनील पारीक ने भी अपने विचार प्रकट किए। बोर्ड के सदस्य सचिव श्री कैलाश चंद पहाड़िया ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राजस्थान युवा बोर्ड की संरचना एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। इस अवसर पर वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव (व्यय) वी. सी. बुनकर, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा जवाहर कला केन्द्र के अधिकारी भी मौजूद थे।