जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिये माइक्रो एक्शन प्लान तैयार कर और स्पेशल टास्क फोर्स की रणनीति के अनुसार कार्य करें ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लग सके।जिला कलक्टर विशाल ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। विशाल ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर छः माह पुराने प्रकरणों को सभी विभाग शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आने वाली बैठक में ऎसे कोई प्रकरण लम्बित नही होने चाहिए। विशाल ने जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व इस कार्यक्रम की चिरंजीवी योजना से कन्वरजेन्स की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और जिले के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया।
एनएफएसए के सेन्ट बैंक प्रकरणों पर चर्चा।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने एक अन्य बैठक में एनएफएसए राशन कार्ड धारी सदस्यों की जन आधार से शत प्रतिशत मैपिंग के लिए प्राथमिकता से जन आधार नामांकन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मई 2020 तक एनएफएसए की अपील में दस्तावेजों के अभाव में सेन्ट बैक हुए प्रकरणों में दस्तावेजों की पूर्ति कर निराकरण किया जाए।

0 टिप्पणियाँ