जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रा-2022 के दौरान खादिम उल हुज्जाज (स्वयं सेवक) के लिए सरकारी सेवा में स्थायी रूप से सेवारत मुस्लिम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योग्य अभ्यर्थियों के साक्षत्कार आज शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में होंगे। कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान सभी अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट, विभाग का परिचय-पत्र, संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र, हज अथवा उमरा के दस्तावेज, कोविड-19 का वैक्सीन सर्टिफिकेट, सरकारी अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजों सहित उनकी छायांप्रति भी लाना अनिवार्य है।