जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 10+2 एग्जामिनेशन 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC CHSL Exam 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 7 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌ इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।नोटिफिकेशन के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 10+2 एग्जामिनेशन 2021-22 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।‌ इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।