सवाई माधोपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास मुख्यालय पर शनिवार दोपहर हुए डबल मर्डर के बाद बामनवास क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना को लेकर भाजपा और ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजे और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है जिसके चलते सुबह करीब 5 बजे मौके पर ही दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। वहीं बामनवास थाना पर डबल मर्डर प्रकरण दर्ज किया गया। बता दे, कि शनिवार दोपहर बामनवास पट्टी खुर्द के टेन्ट व्यवसायी के प्रतिष्ठान में टेन्ट व्यवसायी गिर्राज शर्मा व कर्मचारी विपिन मीना के शव मिले थे। मौके पर एसएचओ बृजेश मीना व पुलिस बल पहुंचा और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया। एसपी सुनील कुमार विश्नोई, एएसपी सुरेश कुमार व डिप्टी तेजकुमार पाठक की मौजूदगी में डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।
विप्र फाउंडेशन पहुंचा मौके पर की निष्पक्ष जांच की मांग।
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तहसील में बामनवास में हुए दोहरे मर्डर केस में विप्र फाउंडेशन जॉन 1D के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय एवं प्रदेश महामंत्री हेमंत शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष किशन शर्मा ब्राह्मण समाज के पूर्व गंगापुर अध्यक्ष महेंद्र लोड़ी सहित अन्य लोगों ने रविवार को बामनवास पहुंचकर समाज के लोगों के साथ इस दोहरे हत्याकांड की पूरी जानकारी ली एवं आक्रोश व्यक्त किया। समाज के लोगों के साथ स्थानीय लोगों स्थानीय ग्राम वासियों ने वेद प्रकाशउपाध्याय के नेतृत्व में जाकर पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच की मांग की एवं 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में हर जिले के हेड क्वार्टर तहसील स्तर पर समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा ब्राह्मण समाज इस हत्याकांड को बर्दाश्त नहीं करेगा।

0 टिप्पणियाँ