जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर मे सीएसटी की टीम ने बडी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई इलाकों में डांस बारों व हुक्का बारों पर रेड मारकर टीम ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दे, कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम को पिछले काफी लंबे समय से यह सूचनाएं मिल रही थी कि कई रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से डांस बार व हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। जिस पर शनिवार देर रात सीएसटी की 15 विशेष टीमों का गठन किया गया।इसके बाद टीमों ने राजधानी के वैशाली नगर, श्याम नगर, चित्रकूट, करणी विहार, मालवीय नगर, शिप्रा पथ, शिवदासपुरा, रामनगरिया, संजय सर्किल और जालूपुरा थाना क्षेत्र में एक साथ डांस बारों व हुक्का बारों पर रेड मारी। इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें रेस्टोरेंट, पब और हुक्का बार संचालक भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में अवैध शराब, हुक्का, चिलम व अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जप्त किए हैं। वहीं, मौके पर तंबाकू व शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान काटने की कार्रवाई भी की गई है।