ब्यूरो रिपोर्ट!

देशभर में 1 मई से हो रहे तीसरे चरण के टीकाकरण में राजस्थान प्रदेश भी शामिल हो गया है। अब प्रदेश में शनिवार से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को दिन भर असमंजस का माहौल रहा। साढे 5 घंटे के दौरान ही राज्य सरकार ने। वैक्सीनेशन को लेकर 3 आदेश जारी किए। पहला आदेश दोपहर 3:30 बजे यह जारी हुआ कि प्रदेश के 9 शहरों में 35 से 44 आयु वर्ग के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। दूसरा आदेश ठीक इसके 2:30 घंटे बाद लगभग 6:00 बजे आया कि 11 जिलों में 45 से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन होग और रात को 9:00 बजे पहले तीसरा आदेश ये आया कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष वालों को शनिवार यानी एक मई से ही वैक्सीन लगेगी। इस बारे में यह कहा गया कि सिरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान सरकार को पहले तीन लाख वैक्सीनेशन डोज की सहमति दी थी। इसी के चलते प्रदेश में 35 से 45 वर्ग आयु के लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू किया जाना था लेकिन शुक्रवार देर शाम सिरम ने 544000 डोज इसी महीने और मिलने की स्वीकृति दे दी है। ऐसे में प्रदेश के 18 प्लस की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। आपको बता दें कि राजस्थान में अभी रोजाना लगभग सवा लाख टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसे में सीरम की ओर से इस महीने दिए जाने वाले कुल 844003 टीके बामुश्किल 1 सप्ताह ही। चल पाएंगे। यानी कि टीकाकरण का अभियान जिस गति से चलना चाहिए वह वैक्सीन की कमी के चलते मुश्किल भरा कदम साबित होने की पूरी संभावना है।