चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौड़गढ़ में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में एक आयोजन किया गया। जिसे कहने को तो सर्व धर्म प्रार्थना सभा का नाम दिया गया लेकिन इस प्रार्थना सभा में सर्व धर्म नाम का दूर तक कोई वास्ता दिखाई नहीं दिया। सिर्फ एक भजन और दो गीतों की प्रस्तुति देकर महज खानापूर्ति करके कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा कर दी और खूब तालियां बटोरी।
वहीं शिक्षिका फाल्गुनी सालवी ने लाल बहादुर शास्त्री के ऊपर एक गीत की प्रस्तुति दी। दरअसल चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम मे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नाम के विपरीत सिर्फ वैष्णव जन को तेने कहिये के अलावा दो गीतों दे दी हमें आजादी, और धर्म वो एक ही सच्चा की प्रस्तुति दी गईं। जिसको नाम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का दिया गया जिसमें सर्व धर्म नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दी। जानकारी में सामने आया है कि गत वर्ष तक स्काउट गाइड की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें पंचायत समिति परिसर में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को बुलाकर उनकी ओर से प्रार्थना का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति को सौंपा गया। अब यह बात समझ से परे दिखाई दे रही है कि आयोजनकर्ताओं ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का शाब्दिक अर्थ के अनुसार किस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस तरह से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और उनकी सोच के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसी को लेकर जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है और आज उनकी छवि भी गांधीवादी विचारधारा के अनुरूप ही दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्रीमालवीय, सीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई सहित कई विभागों के अधिकारी स्कूली बालक बालिकाएं भी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ