चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
पूरे देश ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया। ऐसे में राज-काज न्यूज के संवाददाता गोपाल चतुर्वेदी द्वारा पूरे चित्तौड़गढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की एक भी प्रतिमा नहीं होने का समाचार प्रमुखता से चलाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए आज जिला परिषद की ओर से जिला कलेक्ट्री परिसर में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को स्थापित की गई।जिसका जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने अनावरण किया। साथ ही सांसद जनसुनवाई केंद्र का नाम भी बदलकर शास्त्री भवन किया गया।
इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाई गईं है और ऐसे में चित्तौड़गढ़ में लाल बहादुर शास्त्री की एक भी प्रतिमा नहीं होने के चलते जिला परिषद की ओर से इस मूर्ति की स्थापना कर अनावरण किया गया है। साथ ही सांसद जनसुनवाई केंद्र का नाम भी परिवर्तित कर शास्त्री भवन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा के अनावरण से युवा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  के कार्यों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में लाल बहादुर शास्त्री की एक भी प्रतिमा नहीं होने से आज यहां पर लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी लाल बहादुर शास्त्री के समर्थक हैं और इसी से यह प्रेरणा मिली है।