करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरी वार्ड में चिरंजीवी ग्राम एवं वार्ड सभा का आयोजन किया गया। इन सभाओं में आम जन तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और संपूर्ण जानकारी फ्लैक्स प्रदर्शन और पंपलेट वितरण कर पहुंचाई गई, ग्राम सभाओं में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीणा सहित उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्राम सभाओं में शिरकत कर प्रचार-प्रसार और पंजीकरण की स्थिति से रूबरू हुए। गौरतलब है कि प्रत्येक नागरिक तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी पहुंचा कर वंचित प्रत्येक परिवार के पंजीयन हेतु राज सरकार लामबंद्ध है।जिला कलेक्टर ने अतेवा में चिरंजीवी ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा की चिरंजीवी योजना में 1633 पैकेजेज में अधिकांश बीमारियों को कवर किया गया है। प्रत्येक परिवार को चिरंजीवी में रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए ताकि वक्त -बेवक्त इलाज में आने वाले आर्थिक भार से छुटकारा पाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे आज चिरंजीवी ग्राम सभा में मौजूद ईमित्र पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि जिले भर कि 243 ग्राम पंचायतों में चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है। जिसमें जागरूकता परक आईईसी वितरण के साथ वंचित परिवारों कोई योजना में पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जो परिवार अभी तक योजना से नहीं जुड़ पाए हैं अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा।