झालावाड़ ब्यूरो रिपोर्ट। 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रिटायर होने के संकेत देकर सियासी हलकों में नई चर्चाएं छेड़ दी हैं। वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में नामांकन सभा में कहा- मुझे लग रहा है अब मैं रिटायर हो सकती हूं। मेरे पुत्र सांसद साहब को सुनकर मुझे लगा कि आप लोगों ने उन्हें अच्छी तरह से सिखाकर, कुछ प्यार से कुछ आंख दिखाकर आपने उसे ऐसे रास्ते पर लगा है कि अब मेरे को पीछे पड़ने की जरूरत ही नहीं है, वो आप लोगों ने ही कर दिया है।

वसुंधरा राजे ने कहा- जो काम इस टीम ने किया है, मिलकर जिस काम के लिए प्रोत्साहन दिया है। सब विधायक बैठे हैं, मुझे विश्वास है कि मुझे उन पर निगाह रखने की कोई जरूरत नहीं है। वो सब ऐसे लोग हैं,चाहे जिलाध्यक्ष हों, चाहें दूसरे कार्यकर्ता। ये सब ऐसी पॉजिशन में आ गए हैं कि पीछे पड़ने की जरूरत नहीं है, वे आप लोगों के काम वैसे ही करेंगे।

शुक्रवार को झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित सभा में वसुंधरा राजे ने यहां से जुड़ीं यादों को शेयर किया।
शुक्रवार को झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित सभा में वसुंधरा राजे ने यहां से जुड़ीं यादों को शेयर किया।

इस झालावाड़ को हम हमेशा याद रखेंगे
वसुंधरा राजे ने कहा- आपने इन्हें ट्रेनिंग दे दी है। इस झालावाड़ को हम हमेशा याद रखेंगे। एक समय था हम लोग पढ़ाई, इलाज के लिए कोटा भागते थे, जयपुर भागते थे। आज झालावाड़ में मेडिकल कॉलेज है। वसुंधरा राजे ने कहा झालावाड़ में मेरा 10वां नामांकन है। पहला नामांकन नवंबर 1989 में सांसद के लिए भरा। लगातार 5 बार सांसद और 4 बार विधायक चुनी गई।

सांसद दुष्यंत सिंह को लगातार 4 बार सांसद बनाया। झालवाड़ के आशीर्वाद से 1998 में केंद्र में विदेश मंत्री बनी। उसके बाद केंद्र में महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री बनी। अभूतपूर्व बहुमत के साथ 2003 और 2013 में प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी। जब-जब भी मैंने नामांकन भरा। झालावाड़ वासियों ने मुझसे एक ही बात कही, आपका काम नामांकन भरने का है। बाकी काम हमारा है। अब यहां से आप नहीं, हम चुनाव लड़ रहे हैं। झालावाड़ चुनाव लड़ रहा है।

झालावाड़ वासियों ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा

वसुंधरा राजे ने कहा- अधिकांश प्रत्याशी नामांकन भरने से लेकर चुनाव परिणाम आने तक अपना रण क्षेत्र छोड़ कर कहीं नहीं जाते, अपने क्षेत्र में ही डटे रहते हैं, लेकिन मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पूरे समय झालावाड़ रुकने की आवश्यकता कभी नहीं हुई। आपके साथ बीते इस लंबे समय में कभी सुख तो-कभी दुख का सामना हुआ। कभी उतार तो-कभी चढ़ाव आए, लेकिन झालावाड़ वासी जीवन के हर लम्हे में मेरे साथ रहे। कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।

वसुंधरा राजे ने कहा- पहली बार 1989 में यहां आई थी, तब मुझे ऐसा लगा था कि किसी गांव या कस्बे में आई हूं। कई रास्ते ऐसे थे,जहां सफ़र करना मुश्किल था, लेकिन आज उसी झालावाड़ से बड़े-बड़े हवाईजहाज उड़ान भर सकते हैं। ट्रेनें दौड़ रही है। कोई बीमार होता था,तो उसे इलाज के लिए कोटा या जयपुर लेकर दौड़ना पड़ता था। आज उसी झालावाड़ में मेडिकल कॉलेज है। कैंसर अस्पताल है। जो झालावाड़ राजस्थान में अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा था,आज वही झालावाड़ देश की पहचान बन गया है।

वसुंधरा राजे के बयाने के सियासी मायने

वसुंधरा राजे ने पहली बार अपने नामांकन की सभा में साफ तौर पर रिटायर होने का संकेत दिया है। उनके बयान को हंसी मजाक की जगह गंभीरता से दिया हुआ बयान माना जा रहा है। उन्होंने झालावाड़-बारां से सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के भाषण की तारीफ करते हुए उन्हें सियासी विरासत संभलवाने का भी साफ संकेत दिया। बीजेपी में जिस तरह की राजनीतिक परिस्थितियां हैं उन्हें देखते हुए इसके गहरे सियासी मायने हैं, उन्होंने कहने के लिए यह बात नहीं कही है। राजनीति खास बात यह है कि  बयान CM गहलोत के कल ही एक सभा में उनको खुली बहस की चुनौती देने के बाद आया है।