प्रतापगढ़ - चिराग सनाढ्य। 

विधानसभा आम चुनाव को लेकर आज मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रथम चरण में धरियावद विधानसभा को लेकर मतदान दल को 10 बजे से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर 564 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रतापगढ़ के 270 व धरियावद में 294 मतदान केंद्र है। जिले में 16 महिला मतदान केंद्र व 16 युवा मतदान केंद्र और दो दिव्यांग मतदान केंद्र रहेंगे। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय मतदान दल 270 एवं आरक्षित दल 43 तथा धरियावद विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय मतदान दल 294 एवं आरक्षित दल 46 रहेंगे। जिला में कुल 653 मतदान दलों का गठन किया गया है जिसमें कुल 2650 कार्मिक लगाए गए हैं। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला बूथ और एक-एक दिव्यांग बूथ पर महिला व दिव्यांग कार्मिक लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल 554 पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के साथ एक-एक पुलिस कार्मिक भी लगाए गए हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 21 एफएसटी दल, 21 एसएसटी दल, 4 वीएसटी दल, 2 वीवीटी दल, 2  एटी दल व एईओ के 3 दल नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीमाओं पर 22 चैक पोस्ट बनाए गए है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल 282 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर पुरूष वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 1 से 300 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 308 से 634 दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह से महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 635 से 645 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 646 से 656 दलों का गठन किया गया है। दिव्यांग मतदान दल में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 657 से 658 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 659 से 660 दलों का गठन किया गया है। महिला वर्ग में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 661 से 668 व धरियावद विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल क्रमांक 669 से 676 दलों का गठन किया गया। विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रिजर्व फोर्स को मिलाकर कुल एक हजार 922 जवानों के माध्यम से कड़े सुरक्षा का प्रबंध किये गए है।