जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन नेताओं की जयपुर कलेक्ट्रेट में जबरदस्त भीड़ रही। भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े चेहरों ने जयपुर की अलग-अलग सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा से बालमुकुंद आचार्य ने हवामहल से नामांकन भरा। वे गदा लेकर नामांकन भर ने पहुंचे। उनके सामने कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी ने भी ताल ठोक दी है। हालांकि तिवाड़ी का टिकट अभी पार्टी से फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल भी चुनाव रैली में गदा साथ लेकर पहुंचे।

इस चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी भी हिंदुत्व के रंग में रंगे नजर आए। सिविल लाइंस से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने नामांकन पत्र भरने से पहले रिटर्निंग अधिकारी के चेंबर के बाहर राम रक्षा स्तोत्र बोला। खाचरियावास ने खुद को राम का वंशज बताते हुए कहा- जन कल्याण और विकास जहां होता है, वहीं राम राज्य होता है। जन कल्याण और विकास के मामले पर मैं एक ही बात कहूंगा कि कांग्रेस-बीजेपी से ऊपर उठो और धर्म का रास्ता पकड़ो।

खाचरियावास ने कहा- मेरा मानना है, जनता को ऐसे व्यक्ति का साथ देना चाहिए, जो भूखे लोगों और जनता के साथ खड़ा होकर सरकार से लड़ जाता हो। खून-पसीना बहाकर सरकार को झुकाता हो। इससे ही राम राज्य की स्थापना होगी। डेमोक्रेसी मजबूत होगी। उन्होंने कहा- अब अगली जंग यहां भ्रष्टाचार से होगी। सबको एक होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। बीजेपी-कांग्रेस से ऊपर उठकर।

हवामहल से नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस नेता आरआर तिवाड़ी।
हवामहल से नामांकन भरने पहुंचे कांग्रेस नेता आरआर तिवाड़ी।

तिवाड़ी बोले- मैं दूल्हा बन चुका हूं
हवामहल से नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने कहा- 6 नवंबर तक दूल्हा बनने का समय है। मैं आज दूल्हा बन चुका हूं। मैं कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी आपके सामने बैठा हूं। महेश जोशी के नामांकन पत्र ले जाने के सवाल पर तिवाड़ी ने कहा- मैं कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी हूं। मेरे पास 31 अक्टूबर को आलाकमान का फोन आ गया था। आवेदन पत्र ले जाने का मतलब उम्मीदवार थोड़ी होता है। अगर उनको पार्टी ने कहा है तो वे आज या 6 नवंबर को फॉर्म भर देंगे, तब पता चल जाएगा कि उन्होंने कौन-सी पार्टी से नामांकन पत्र भरा है। हालांकि मैंने उनको रात में भी मना किया था। कहा था कि वे मेरे साथ आएं।

अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपते भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य।
अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपते भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य।

अत्याचारी, दुष्टचारियों पर चलेगी गदा
हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य नामांकन पत्र भरने से पहले काले हनुमानजी मंदिर पहुंचे। पूजा करने के बाद नामांकन रैली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान गदा लिए आचार्य पूरे रास्ते जयश्री राम के जयकारे लगाते आए। रैली जैसे ही कलेक्ट्रेट पहुंची, पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा- इस बार भाजपा की हवा हवामहल से ही चलेगी। अत्याचारी, दुष्टचारियों पर गदा चलेगी।

बालमुकुंद आचार्य ने हाथ में गदा लेकर रैली निकाली।
बालमुकुंद आचार्य ने हाथ में गदा लेकर रैली निकाली।

उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार ने चारदीवारी की दुर्दशा कर दी है। बीजेपी सभी समाज को साथ लेकर चलती है। हवामहल से कोई नाराजगी सामने नहीं आएगी, सब परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा- संगठन ने मुझे जो दायित्व दिया है, मैं उसे पूरा करूंगा। सनातन का परचम लहरा रहा है।



गदा साथ लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी
विद्याधर नगर से नामांकन भरने वाले कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल भी अपनी चुनाव रैली में गदा साथ लेकर पहुंचे। उनके समर्थकों ने चुनाव रैली में जगह-जगह आतिशबाजी की। नामांकन भरने से पहले अग्रवाल ने कहा- मेरे पांच साल के कड़े संघर्ष का परिणाम है कि आज भाजपा को अपने तीन बार के विधायक को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। उनके मन में इस बार भय है। मैंने पिछले साढ़े 4 साल में विधायक न रहते हुए भी 800 करोड़ रुपए के काम करवाए हैं। इसी का परिणाम है कि आज इतना जन सैलाब मेरे साथ आया है। हालांकि पार्टी की तरफ से अग्रवाल का आधिकारिक तौर पर नाम घोषित नहीं किया गया है।

आजाद समाज पार्टी से मालवीय नगर प्रत्याशी विनीत सांखला अपने समर्थकों के साथ साइकिल पर नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
आजाद समाज पार्टी से मालवीय नगर प्रत्याशी विनीत सांखला अपने समर्थकों के साथ साइकिल पर नामांकन भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जयपुर जिले में अब तक 70 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया- शुक्रवार तक जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीट में से 17 सीटों पर 60 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दिए थे। आज भी जयपुर शहर की सीटों पर 10 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इसमें कांग्रेस के सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर से रफीक खान, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, बगरू से गंगादेवी के अलावा भाजपा से बालमुकुंद आचार्य, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य प्रमुख राजनेता शामिल हैं।

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज जयपुर की झोटवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा, जहां उनके साथ केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले राठौड़ ने बड़ी रैली निकाली, जहां उन पर जेसीबी मशीन पर खड़े होकर उनके समर्थकों ने पुष्पवर्षा की।
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज जयपुर की झोटवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा, जहां उनके साथ केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन से पहले राठौड़ ने बड़ी रैली निकाली, जहां उन पर जेसीबी मशीन पर खड़े होकर उनके समर्थकों ने पुष्पवर्षा की।