जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आगामी विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मशहूर हस्तियों को स्टेट इलेक्शन आइकॉन के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में घुड़सवारी में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता दिव्यकृति सिंह को 'स्टेट इलेक्शन आइकन' नियुक्त करने के प्रस्ताव का भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमोदन किया है। जयपुर निवासी 24 वर्षीय दिव्यकृति ने हाल ही में चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में घुड़सवारी (ड्रेसेज) स्पर्धा के टीम इवेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। दिव्यकृति दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक हैं। वे एशियाई खेलों के अलावा, यूरोप में कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं ।इसके साथ ही उन्हें इंडिया टुडे वुमन अचीवर अवाॅर्ड और सवाई जयपुर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ