जयपुर चुनाव डेस्क। 

अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान की शुरुआत हो चुकी है। सुबह से ही मतदाता अपने इलाके के मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। सुबह 9 बजे तक अलवर जिले में 9.95% वोटिंग हो चुकी है।

मतदाताओं अलसुबह अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। ऐसे में सुबह से ही बूथ के बाहर लाइनें लग गई। कहीं ठंड अधिक होने के कारण देरी से पहुंचे मतदाताओं लाइनें अब लंबी होने लगी हैं। जॉगिंग करने वाले मतदाता यहां सबसे पहले पहुंचे। अलवर शहर के शिवाजी पार्क बूथ पर पहले वोट डालने के लिए मतदाताओं का उत्साह नजर आया। अलवर शहर में शादी के जोड़े में शिक्षा गुप्ता और हेमंत गुप्ता वोट देने पहुंचे।

इस दौरान 5 विधानसभा चुनावों से सबसे पहले वोट डाल रहे बुजुर्ग दंपती भी पहुंचे। जिन्होंने इस बार भी सबसे पहले वोट डाला। कई सीनियर सिटीजन सबसे पहले वोट करने के लिए गुहार लगाते नजर आए। तिजारा से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ वोटर आईडी लेकर नहीं आए। ऐसे में उन्हें करीब 5 मिनट इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने वोटर आईडी मंगवाया और वोट डाला। वहीं अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली भी अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंचे।

इस बार अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, किशनगढ़बास, तिजारा, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, थानागाजी, बहरोड़, रामगढ़, बानसूर, मुंडावर और कठूमर में 27 लाख 41 हजार 027 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। बता दें कि इस बार चुनाव के मैदान में कुल 11 सीटों पर 113 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

जिले में सुबह 9 बजे तक वोटिंग-

विधानसभावाेटिंग %
अलवर शहर10.74
अलवर ग्रामीण8.11
तिजारा13.5
किशनगढ़बास11.33
बहरोड़10.02
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़9.45
मुंडावर10.98
कठूमर9.89
रामगढ़11.22
थानागाजी ​​​​​​​5.07
बानसूर8.42
​​​​​​​कुल9.95

इलेक्शन अपडेट-

अलवर शहर- अलवर शहर सीट पर 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने विधायक संजय शर्मा और कांग्रेस ने अजय अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है।

अलवर ग्रामीण- यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और भाजपा ने पूर्व विधायक जयराम जाटव को उम्मीदवार बनाया है।

तिजारा- तिजारा इस बार सब हॉट सीट बनी हुई है। यहां से भाजपा ने महंत बालकनाथ को प्रत्याशी बनाया है वहीं उनके सामने कांग्रेस ने इमरान खान को उतारा है।

किशनगढ़बास- किशनगढ़बास विधानसभा में बीजेपी से पूर्व विधायक रामहेत यादव और कांग्रेस से मौजूदा विधायक दीपचंद खेरिया चुनावी मैदान में हैं। बसपा ने पूर्व गृह मंत्री संपत राम की पुत्रवधू सिमरत कौर को प्रत्याशी बनाया है।

बहरोड़- बीजेपी ने पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव और कांग्रेस ने संजय यादव को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला मौजूदा विधायक बलजीत यादव से है।

राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- सुबह हल्की ठंड के चलते भी मतदाता अपने क्षेत्र के वोटिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वोट करने का उत्साह नजर आया।

मुंडावर- मुंडावर में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक हैं। यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं।

कठूमर- इस सीट पर सुबह ठंड के चलते कम लोग मतदान करने पहुंचे।

रामगढ़- रामगढ़ सीट से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भाजपा के जय आहूजा का मुकाबला कांग्रेस के जुबेर खान से है।

थानागाजी- थानागाजी से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। हल्की ठंड के चलते सुबह-सुबह वोटिंग बूथ पर मतदाताओं ने पहुंचना शुरू किया। हालांकि, मतदाताओं में मतदान का उत्साह साफ देखा जा सकता है।

बानसूर- बानसूर में इस बार 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हैं।

फोटोज में देखें चुनावी माहौल-

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह केंद्रीय विद्यालय (अलवर शहर) में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और दोनों ने वोट किया।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह केंद्रीय विद्यालय (अलवर शहर) में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और दोनों ने वोट किया।
दुल्हन सीखा और दूल्हा हेमंत गुप्ता अलवर के काला कुआं में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरावली विहार में दुल्हन शिखा गुप्ता और दूल्हे हेमंत गुप्ता ने वोट किया। शिखा ने कहा- रात 4:00 बजे हमने फेरे लिए और 9:15 बजे वोट करने पहुंचे।
दुल्हन सीखा और दूल्हा हेमंत गुप्ता अलवर के काला कुआं में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरावली विहार में दुल्हन शिखा गुप्ता और दूल्हे हेमंत गुप्ता ने वोट किया। शिखा ने कहा- रात 4:00 बजे हमने फेरे लिए और 9:15 बजे वोट करने पहुंचे।
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मतदान केंद्र जयकृष्ण क्लब (अलवर शहर) में अपनी पत्नी और बच्चों संग मतदान करने पहुंचे।
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मतदान केंद्र जयकृष्ण क्लब (अलवर शहर) में अपनी पत्नी और बच्चों संग मतदान करने पहुंचे।
अलवर शहर के जय कृष्ण क्लब मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर की गई सजावट।
अलवर शहर के जय कृष्ण क्लब मतदान केंद्र के एंट्री गेट पर की गई सजावट।
अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी 85 वर्षीय प्रेमचंद गोयल का मतदान के प्रति उत्साह नजर आया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट दिया। वे सुबह से परिजनों से जिद कर रहे थे कि उन्हें सबसे पहले वोट देने जाना है।
अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी 85 वर्षीय प्रेमचंद गोयल का मतदान के प्रति उत्साह नजर आया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट दिया। वे सुबह से परिजनों से जिद कर रहे थे कि उन्हें सबसे पहले वोट देने जाना है।
5 विधानसभा चुनावों में लगातार सबसे पहले वोट डालने की खुशी जाहिर करते आर. ए. सारस्वत और उनकी पत्नी नीलम सारस्वत।
5 विधानसभा चुनावों में लगातार सबसे पहले वोट डालने की खुशी जाहिर करते आर. ए. सारस्वत और उनकी पत्नी नीलम सारस्वत।
शिवाजी पार्क बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब होने से बदलनी पड़ी करीब 7 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई। मतदाता यहां सुबह साढ़े 6 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।
शिवाजी पार्क बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब होने से बदलनी पड़ी करीब 7 मिनट देरी से वोटिंग शुरू हुई। मतदाता यहां सुबह साढ़े 6 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।
अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी पार्क में राज्य के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ पर वोटिंग शुरू होने से पहले मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी पार्क में राज्य के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ पर वोटिंग शुरू होने से पहले मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।