जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली बाद प्रदेश में चुनावी मोड में दिखेंगे। वे जयपुर और जोधपुर में दो से तीन बड़े रोड शो करेंगे। जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को जयपुर के परकोटे में और 23 को जोधपुर में रोड शो होगा।
जयपुर में एक के बजाय दो रोड शो हो सकते हैं। जयपुर में रोड शो की शुरुआत गोविंद देवजी मंदिर और गणेश मंदिर से किए जाना प्रस्तावित है। रोड शो के तहत करीब 9 से 10 किमी का रास्ता तय किया जाएगा। दूसरी ओर, गुरुवार को पीएम में नई कृषि उपज मंडी परिसर, उदयपुर में भाजपा की चुनावी सभा करेंगे। पीएम मोदी का इस बार का राजस्थान दौरा लगभग एक महीने बाद लग रहा है। इससे पहले वे 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में जनसभा कर चुके हैं। उसके बाद से उनकी एक भी सभा नहीं हुई। जबकि पिछले साल सितंबर से इस साल के अक्टूबर तक उनकी प्रदेश में 13 सभाएं हो चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ